टीआरएस कॉलेज मे कार्यशाला का दूसरा दिन,विचारों की अभिव्यक्ति से छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास,संवाद न्यूज डेस्क के लिये विकास भारद्वाज की खास रिपोर्ट

टीआरएस कॉलेज मे कार्यशाला का दूसरा दिन,विचारों की अभिव्यक्ति से छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास,संवाद न्यूज डेस्क के लिये विकास भारद्वाज की खास रिपोर्ट सृजनात्मक क्षमता का विकास करके ही हम छात्र को समाज का एक बेहतर नागरिक बना सकते हैं छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया “नारी शिक्षा व बेटी बचाओ’ का संदेश रीवा 11 नवंबर 2019 शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के समाज कार्य विभाग द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति की तकनीक विषय पर छात्रों के असाइनमेंट के प्रस्तुतीकरण पर दूसरे दिन की कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर रामलला शुक्ल के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथियों के रूप मंे जनभागीदारी समिति के सदस्य सर्वश्री राजीव सिंह, डाॅ.सविता मिश्रा, दीपक बंसल, सोमेश अवस्थी, राजीव सिंह उपस्थित रहें। कार्यशाला का संयोजन प्रोफेसर अखिलेश शुक्ल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। समाज कार्य विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा माॅ सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन समाज कार्य विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने और प्राध्यापकों ने सहभागिता की। विचारों की अभिव्यक्ति से छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास कार्यशाला की अघ्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर रामलला शुक्ल ने कहा कि युवावस्था परिवर्तन की अवस्था है। इस अवस्था में छात्र के अन्दर बहुत सारे शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक व सामाजिक परिवर्तन होते हैं। छात्र न तो बच्चा रहता है न प्रौढ़। इस कारण से वो अपने को वातावरण से भलीभांति समायोजित नही कर पाता। उसमें कल्पना की अधिकता होती है, वह सृजनात्मक कार्य करके अपनी कल्पना को यथार्थ का रूप देना चाहता है। यदि छात्र और छात्राओं की सृजनात्मक क्षमता को उचित वातावरण देकर उसका अधिकतम विकास किया जाये, तो वो जीवन में बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर सकता है तथा अपनी शक्ति का सदुपयोग करके अपने को कुण्ठा व निराशा से बचा सकता है तथा प्रगति के रास्ते में अग्रसर होकर अपने व्यक्तित्व का परिमार्जन कर सकता है और एक अच्छा नागरिक बन सकता है। समाज कार्य विभाग का यह आयोजन इसका एक अनुपम उदाहरण है। सृजनात्मक क्षमता का विकास करके ही हम छात्र को समाज का एक बेहतर नागरिक बना सकते हैं कार्यशाला का संयोजन कर रहे समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश शुक्ल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र और छात्राओं में सृजनात्मक शक्ति के विकास के लिए महाविद्यालय में तरह-तरह की पाठ्यसहगामी क्रियाओं का आयोजन किया जा रहा है। जैसे विचारों की अभिव्यक्ति, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, प्रोजेक्ट, क्वीज, क्लास टीचिंग, समूह चर्चा आदि। सृजनात्मक क्षमता का विकास करके ही हम छात्र को समाज का एक बेहतर नागरिक बना सकते हैं। कार्यशाला मंे अंकिता सिंह, मनीषा पाण्डेय, शैलजा शुक्ला, साधना चैरसिया, संदीप बंसल, विभा सिंह, प्रगति मिश्रा का बेहतर प्रस्तुतीकरण रहा। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया “नारी शिक्षा व बेटी बचाओ’ का संदेश समाज कार्य विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने “नारी शिक्षा व बेटी बचाओ’ विषय पर नुक्कड़ नाटक कर छात्र और छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी शक्ति व बेटी के संरक्षण करने पर बल दिया गया। समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश शुक्ल ने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व परिमार्जन के लिए पढ़ाई के साथ साथ ऐसी अन्य रचनात्मक गतिविधियों में उनकी हिस्सेदारी आवश्यक है ताकि किसी भी मंच पर वह अपने विचारों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकें और अपनी बात को तथ्यों सहित समझा सके। नुक्कड़ नाटक में विभा सिंह, अंकिता सिंह, प्रगति मिश्रा, साधना चैरसिया, शैलजा शुक्ला, रेनू दहायत, अंजू पटेल, ऋचा तिवारी, रचना द्विवेदी, रागिनी द्विवेदी, मनीषा पाण्डेय नें भूमिका निभायी। कार्यशाला मे महाविद्यालय की डाँ.के.के.शर्मा, डाँ.अनिल तिवारी, डाॅ.अजय शंकर पाण्डेय, डाँ.के.के.सिंह, डाॅ.संध्या शुक्ला, डाॅ. डाॅ.अच्युत पाण्डेय, डाॅ.बी.पी.सिंह, डाँ.आर.पी.चतुर्वेदी, डाॅ.श्रीनाथ पाण्डेय, डाॅ.रामेश्वर पाण्डेय, डाॅ.नागेश त्रिपाठी, डाँ.गुजंन सिंह, डाॅ. इस्लाम बक्स, प्रो. शिवबिहारी कुशवाहा, प्रो. प्रियंका तिवारी, श्रीमती राजकुमारी पाण्डेय, अमित मिश्र, अमर द्विवेदी, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।

0
334

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here