अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ ।अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों पर एक विशेष वर्ग के द्रारा मारपीट करना ,उनकी हत्या करना जैसी घटनाओं पर रोक लगाये जाने के लिए आज मुस्लिम समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों को धर्म के नाम पर एक विशेष वर्ग के द्रारा निशाना बनाया जा रहा है । वर्ष 2015 से लगातार हिंसक घटनाएं की जा रही है कभी गाय के नाम पर ,कभी धार्मिक उन्माद भड़काकर तो कभी दाड़ी के नाम पर हिंसक भीड़ मुसलमानों को शिकार बना रही है देश में साम्प्रदायिक घटनाओं में नो प्रतिशत की बृद्धि हो चुकी है आठ सौ बाईस से अधिक घटनाओं में एक सौ पैतीस मुसलमानों की हत्याएं कर दी है जो चिंता जनक है ऐसी घटनाओं को रोके जाने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाये है । अभी तत्काल मे झारखंड में चौबीस वर्षीय तरबेज अंसारी को हिंसक भीड़ ने खंबे से बांधकर बेरहमी मार पीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई ।ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए ।
इनका कहना है –
आये दिन मुस्लिम समाज के बच्चों को मारा जा रहा है इसे रोका जाये ,जुल्म कब तक सहेगें,कब तक सब्र करेंगे,सब्र का बांध अब टूटने लगा है – मुफ्ती आरिफ टीकमगढ़
भारत में मुसलमानों को धर्म के नाम पर मारा जा रहा है जिसका मुस्लिम समाज में रोष है सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए ।- मो.रज्जाक सदर अंजुमन टीकमगढ़
देश में माॅब लीचिंग की घटनाओं ने शर्मसार कर दिया है मुस्लिम समाज में गुस्सा है देश की आजादी में हमारा भी बलिदान हुआ है ये देश हमारा भी है । – नबाव खान अध्यक्ष मुस्लिम त्योहार कमेटी टीकमगढ