भाजपा का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन संपन्न

टीकमगढ, किसानों को खराब फसलों का मुआवजा एवं उनका हक दिलाने के लिए आज भाजपा द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुशीला राजपूत ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आज यह धरना प्रदर्शन किया गया ताकि यह कुंभकरण की नींद सो रही सरकार जागे तथा किसानों की सुध ले। रोहित जैन ने कहां की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है झूठे वादे करके कांग्रेस ने सरकार बनाई है। भाजपा के जिला महामंत्री अभिषेक खरे रानू ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को पहले ऋण माफी केवल घोषणा पत्र लिखकर दे दिए जिससे किसान बैंकों से डिफाल्टर हो गए एवं भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी गिरी श्रीमती शशि प्रभा जैन मनोज देवलिया मुन्ना साहू प्रफुल्ल द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
टीकमगढ से संवाद न्यूज ब्यूरो राजेन्द्र सोनीं की रिपोर्ट




































