अबेकस शिक्षा प्रतियोगिता के विजेताओं का किया गया सम्मान
गत 26 जनवरी को शहर के संकल्प गार्डन में टैलेंट एकेडमी एवं टाइनी टोट्स प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अपूर्वा कर्मवीर शर्मा एवं विशेष अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ मनीष मिश्रा और भोपाल से आए गेट्स अबेकस के डायरेक्टर कमलेश नेमा जी शामिल हुए।
टायनी टोट्स प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार नृत्य एवं देश भक्ति गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।
द टेलेन्ट एकेडमी द्वारा संचालित अबेकस क्लासेस में भोपाल से नेशनल लेवल प्रतियोगिता में जीत कर आए पन्ना के सभी बच्चों को सम्मानित किया गया । भोपाल से आए बच्चों द्वारा अबेकस का शानदार लाइव डेमो दिखाया गया जिसमें कमलेश नेमा सर ने बताया कि किस तरह अबेकस हमारे दाएं एवं बाएं मस्तिष्क का विकास कर बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाता है एवं इससे बच्चों का ओवरऑल परफॉर्मेंस बढ़ जाता है । लाइव डेमो में भोपाल से आए बच्चों ने 63 एवं 98 के पहाड़े जिस तरह बिना रुके हुए सुनाये उसे देखकर सभी अभिभावक एवं दर्शक आश्चर्यचकित हो गए ।
इसके साथ ही संस्था में अध्ययनरत अबेकस के पूर्व विद्यार्थियों जिन्होंने देश में अपनी उपलब्धियों से संस्था एवं जिले का नाम रोशन किया है का भी सम्मान किया गया जिनमें एम्स में चयनित एवं ऑल इंडिया में 65 वी रैंक प्राप्त करने वाले अभिजीत जैन एआई ट्रिपल ई मे चयनित कुमारी मौली अग्निहोत्री एवं सुयस जैन तथा सावी पोहानी एवं श्रुति श्रीवास्तव को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।