धामपुर। ट्राली पलटने से एक युवक की मौके पर ही मोत हो गई है, जबकि दूसरा साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती बालकिशनपुर निवासी जाहिद का 22 वर्षीय पुत्र सादिक और उसका साथी आरिफ पुत्र मतलूब ट्रैक्टर ट्राली से ग्राम उमरपुर स्थित भट्टे से हाफिजाबाद में प्रधान द्वारा बनाई जा रही सड़क में रोड़ा डालकर वापस भट्टे पर आ रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से सादिक की ट्राली के नीचे दबकर मोत हो गयी। जबकि दूसरा साथी आरिफ गम्भीर रुप से घायल हो गया। ट्राली पलटने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये ओर घायल को तुरंत धामपुर अस्पताल भेजा। लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के परिजनों से कार्यवाही की बात कही। जिस पर परिजनों ने कार्यवाही को मना कर दिया।


