तालाब में छोड़ी गई गम्बुसिया मछली
डेंगू और मलेरिया के लार्वा को करती है समाप्त
दमोह पटेरा- जिला स्वास्थ्य टीम के साथ पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मलेरिया इंस्पेक्टर रवि नेमा के साथ मलेरिया टीम ने पटेरा के पोखरों और तालाबो में गम्बुसिया मछली को बहुतायत में छोड़ा ।
इस सन्दर्भ में रवि नेमा ने बताया की यह मछली तालाबो पोखरों और जहाँ भी पानी एकत्रित होता है वहाँ उत्पन्न होने वाले मलेरिया और डेंगू के लार्वा को अपना भोजन बनाती है जिससे ये लार्वा अपना पूर्ण रूप धारण करने के पहले ही समाप्त हो जाते हैं और बीमारियो की रोकथाम होती है चूँकि मलेरिया और डेंगू उतपन्न करने वाले मच्छर अधिकांतः एकत्रित पानी में पैदा होते है और लार्वा रूप में होते हैं इसलिए इन मछलियो को पानी में छोड़ा जाता है ताकि ये लार्वा नस्ट होते जाये ।