गत दिनों लौर थाना अन्तर्गत गुमसुदा हुए युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेन्द्र पाठक पिता जवाहरलाल पाठक उम्र 27 वर्ष निवासी मोलइया (तमरी) पिछले दो दिन से लापता है उक्त लापता व्यक्ति का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं चल रहा है जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा संबंधित थाने को दे दी गई है बावजूद इसके आज तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाने से परिजनों को दर-दर भटकने के लिए विवश होना पड़ रहा है वहीं लौर थाना प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे ने लोगों से संबंधित व्यक्ति की जानकारी मिलने पर थाना लौर अथवा 06264576498 पर सूचित करने की अपील की है।

