तीन सड़क हादसे में एक की मौत तीन रेफर,नया साल रहा हादसों से भरा,दमोह ग्रामीण जिला संवाददाता मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
317

तेन्दूखेड़ा/दमोह संवाददाता

नया साल दुर्घटनाओं से भरा हुआ आया है साल के पहले दिन ही सड़क हादसों के मामले सामने आए हैं साल के पहले दिन शाम के समय एक नगर के पास और दूसरी घटना मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर खकरिया मार्ग पर हुई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना जबलपुर मार्ग पर नगर के हाईस्कूल के समीप हुई है जिसमें दो युवक एक बिजली के पोल से अपनी बाइक से भिड़ गये जिनकों लोगों की सहायता से अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है

नया साल मनाने गए थे पड़ा बाबा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना शाम पांच बजे के करीब हाईस्कूल के समीप हुई है जब दो युवक पड़ा बाबा से नया साल मनाकर लौट रहे थे जो जबलपुर मार्ग से तेन्दूखेड़ा नगर आ रहे थे तभी उनकी बाइक हाईस्कूल के समीप बने डिवाइडर से भिड़ गई जिनकों लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनका नाम गोविंद अहिरवार और दिनेश अहिरवार है दोनों तेन्दूखेड़ा के वार्ड क्रमांक पांच के निवासी हैं और शराब के नशे में थे दोनों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है

खकरिया मार्ग पर गिरे युवक की हुई मौत

दूसरी घटना खकरिया मार्ग की है जहां तेन्दूखेड़ा निवासी एक युवक जो अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था जहां रास्ते में सड़क खराब होने के कारण वह गिर गया बाद में इसकी सूचना दोस्तों ने पुलिस और परिजनों को दी और मौके पर पहुंचे भाईयों और दोस्त जब युवक को उठाकर तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित किया मृतक युवक का नाम उदय परिहार है जो तेन्दूखेड़ा नगर के वार्ड ग्यारह का निवासी हैं और वर्तमान में दमोह कलेक्टर के स्टेरो परिहार का भतीजा है घटना की जानकारी लगते ही पूरे नगर में मातम छा गया है बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली वहीं वार्ड क्रमांक के दस म़े रहने वाले भरत आदिवासी जो पिकनिक मनाने के लिए घर से निकला था जो घर लौटते समय गाड़ी फिसलने से गिर गया जिसकों मामूली चोट लगने पर अस्पताल लाया गया जहां उपचार बाद छुट्टी दे दी गई है
सभी मामले की पुलिस जांच कर रही है

मोहन पटेल, ग्रामीण जिला संवाददाता दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here