तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी टक्कर, कटनी रेफर, आमानगंज से सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट
तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी टक्कर, कटनी रेफर, आमानगंज से सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट अमानगंज-पन्ना जिले के आमानगंज मे थाना से कुछ ही दूरी पर मेन रोड पर सडक़ पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार से आरही कृष्णा ट्रैवल्स की बस ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक देवेन्द्र आदिवासी उम्र तकरीबन 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया । पलक झपकते हुई इस घटना से स्थानीय लोग हतप्रभ रह गए और आननफानन मे घायल मोटरसाइकिल चालक को स्थानीय अस्पताल ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मामला गम्भीर होने के कारण घायल देवेन्द्र आदिवासी को कटनी के लिए रेफर कर दिया गया है । विदित हो कि आमानगंज का बाजार कटनी-पन्ना रोड पर है एवं कई स्कूल भी इसी रोड पर पड़ते हैं परन्तु प्रशासनिक उदाशीनता के चलते इस रोड मे हर समय तेज रफ्तार वाहन दौडते रहते है जो इस तरह की दुर्घटना के कारक है। यदि प्रशासन शहर के अंदर वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण करे तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है ।