थांदला के पत्रकारों ने अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
167

थांदला – ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद थांदला द्वारा अनियमितता की जा रही है एमजी रोड थांदला स्टेट हाईवे पर नगर परिषद थांदला के द्वारा बिना राजस्व की अनुमति एवं बिना रोड प्राधिकरण की अनुमति व बिना टाउन एंड कंट्री की अनुमति के अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कार्य किया गया है नगर परिषद द्वारा दुकानों की कागजी खानापूर्ति कर आपस मैं ही सांठगांठ कर नीलामी प्रक्रिया के नियमों को ताक में रखते हुए गुपचुप तरीके से दुकानो की बंदर बांट कर ली गई है, जिसकी सूचना नगर के किसी भी मीडिया व आम जनता को किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को भी नहीं चल पाई। नगर परिषद द्वारा नीलामी प्रक्रिया मैं शासन के नियमों को ताक में रख कर दुकानों की नीलामी कर भारी अनियमितताएं की गई है दुकान नीलामी प्रक्रिया से जरूरतमंद लोगों को भी वंचित रखा गया इस का सीधा सीधा लाभ दौलत मंद लोगो को ही पहुंचाया गया है। नगरीय पत्रकार समिति द्वारा नगर की जनता के हित व जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए धरने के माध्यम से शासन और प्रशासन के बीच निष्पक्ष नीलामी करवाना चाहती है व पूर्व में की गई नीलामी प्रक्रिया की संपूर्ण निष्पक्ष जांच करवाना चाहती है। ऐसा ही एक मामला केशव उद्यान के आसपास निजी जमीन जो कि भू माफियाओं की भूमि पर सीसी रोड सड़क का निर्माण कर भू माफियाओं को लाभ पहुंचाना चाहती है जो कि नगर के धन का दुरुपयोग होता दिख रहा है…….. थांदला की नगर परिषद कलमकारो के सूचना के अधिकार अधिनियम के आवेदनों को कचरे के डब्बे में डालकर समय अवधि पूरी हो जाने के बाद भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। नगर परिषद जो कि भाजपा का अध्यक्ष हे व कांग्रेस का उपाध्यक्ष है। थांदला की नगर परिषद में 15 वार्ड है जिस में अध्यक्ष भाजपा का एवं कांग्रेस का उपाध्यक्ष है साथ ही 8 पार्षद कांग्रेस के व 7 पार्षद भाजपा के है। झाबुआ जिले में थांदला विधानसभा के विधायक कांग्रेस के हे, धरना स्थल पर थांदला के समस्त पत्रकार उपस्थित थे व मेघनगर के भी लगभग पत्रकार गण धरना स्थल पर उपस्थित थे। कांग्रेस नेता जसवंतसिंह भाबर एवं भाजपा नेता संजय भाबर ने भी पत्रकार गणों का समर्थन किया। ज्ञापन का वाचन दैनिक भास्कर के पत्रकार अक्षय भट्ट ने किया व आभार सुधीर शर्मा ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here