गोविंदगढ़ ब्यूरो- शिवपुर्वा चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा के मार्गदर्शन एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारी शेषमणि वर्मा के दिशा निर्देशन में
चौकी परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में शक्ति समिति के महिलाओं की बैठक आयोजित की गई,इसका उद्देश्य समाज में लोगों के बीच बेटियों के अधिकार को लेकर जागरुकता पैदा करना और उन्हें नए अवसर मुहैय्या कराना है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में
डायल 100,गुड टच,बेड टच, पोषण आहार, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, खेल, पुलिस, उद्यानिकी एवं कृषि तथा महिला-बाल विकास की सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई।आँगनबाड़ी एवं आशा कार्यकताओं द्वारा घर-घर दस्तक, पंचायत एवं सार्वजनिक भवनों में स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर सामाजिक जागरुकता जैसे महत्वपूर्ण और बेटियों को महिला अधिकार संबंधी कानून, स्वास्थ्य एवं पोषण आदि पर भी चर्चा की गई।
उक्त अवसर पर ऊर्जा डेस्क प्रभारी गोविंदगढ़ शेषमणि बर्मा,नगर रक्षा समिति संयोजक अविनाशी प्रसाद मिश्रा, संदीप सिंह,
हरिशंकर दाहिया, दिनेश बुनकर कोरी,सोमवती रावत,रानी बुनकर, उर्मिला साकेत, सुशीला साकेत,उमा साकेत,शिवपुर्वा कस्बे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विद्यालय की शिक्षिका, छात्राओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं उपस्थित रहीं।



