थाना परिसर अजयगढ़ में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा जनता से हुए रूबरू अजयगढ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
287

शान्ति समिति एवं नशा मुक्ति को लेकर हुई बैठक

अजयगढ । थाना परिसर अजयगढ़ में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा अजयगढ की जनता से पहली बार रूबरू हुए । थाना परिसर अजयगढ़ में पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा शान्ति समिति के सदस्यों व नगर के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता से सीधे संवाद किया सर्व प्रथम उन्होंने उपस्थित लोगों का परिचय प्राप्त किया इसके पश्चात उन्होंने सभी को संबोधित किया । पुलिस और जनता के संबंध बेहतर करने के लिए कहा और अपराध को आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जनता हमारी आंख कान बने और हमे सूचना दे जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके
नशा मुक्ति के विषय में उन्होंने कहा कि युवा वर्ग स्कूल व कालेजों से ही नशा की लत का आदी होता है नशा एक व्यक्ति करता है जिसका खामियाजा अनेक लोगों को भुगतना पड़ता है जैसे कि नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार व समाज को दुष्परिणाम भोगना पड़ता है अधिकतर नशा ही अपराधों की जड़ है जिसको रोकना हमारा कर्तव्य है पन्ना जिले मे ही सड़क दुर्घटनाओं मे 150 लोगो की जान गई एवं 600 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं यह अपने जिले का आंकड़ा है
नगर के समस्याओं के बारे में आम लोगो से राय ली विशेष रूप से अजयगढ़ पुलिस को निर्देशित किया की कन्या स्कूल एवं कोचिंग सेंटर महाविद्यालय के रास्तों की पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए एवं बच्चियों के छेड़खानी करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत में बख्शा ना जाए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ।
अजयगढ़ को नशा मुक्त करना एवं ग्राम रक्षा समिति नगर रक्षा समिति ओर पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत बनाना है थाना प्रभारी अरविंद कुजुर ने सभी का आभार व्यक्त किया
उक्त कार्यक्रम में शांति समिति के सदस्य नगर के गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधि और समस्त स्टॉप मौजूद रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here