दमोह–पहले से कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क मैं रहे दो लोगों की रिपोट कोरोना पॉजिटिव आई है सिविल सर्जन डॉ तिमोरी ने बताया दो और मरीज पाए गए पॉजिटिव,एक रसीलपुर , हटा से एवं दूसरा कुटरी, पटेरा से..है इस तरहा से जिले मे 8 कोरोना पॉजिटिव सहित एक महिला से होने की बजह से संख्या 9 हो गई और एक सप्ताह के अंदर तेजी से बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से जिले मे हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है,,अब तक पथरिया तेन्दूखेड़ा हटा पटेरा से कोरोना पॉजीटीव मरीज मिल चुके है! 23 मैं शनिवार आज दमोह जिले में 2 नए मरीज सामने आए है प्राप्त
जानकारी के अनुसार आज सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 2 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जो पेशेंट हटा में भर्ती है, उनके यह प्रथम कांटेक्ट में है, इनका सैंपल जांच कराया गया था जो कि पॉजिटिव निकला, इनमें से एक कोबिड केयर सेंटर पटेरा और एक कोविड़ केयर सेंटर हटा में हैं।


