अजयगढ़ । अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरा में दलदल में फंसे ट्रक को खींचते वक्त एलएनटी मशीन में फंस कर 11 हजार केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर जमीन में गिर गया तारों की चपेट में आ गई एलएनटी मशीन उसके पास खड़ा ट्रक चालक का सहायक करेंट की चपेट में आ गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जरीफ़ खान पिता शरीफ़ खान उम्र 21 वर्ष
निवासी जमवारा तहसील नरैनी उत्तरप्रदेश जो ट्रक में चालक के सहायक के रूप में काम करता था। घटना की रात बीरा से रेत लोड कर लगभग 11 बजे नहर के रास्ते जा रहे थे तभी ट्रक मार्ग के दलदल में फंस गया जिससे रास्ता जाम हो गया, ट्रक निकालने के लिए एलएनटी मशीन बुलाई गई और ट्रक निकालते समय एलएनटी मशीन के बेकिट से विद्दुत लाइन का तार टूट कर रास्ते मे खड़े ट्रक के सहायक पर जा गिरा जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई
पुलिस ने मामला कायम कर एलएनटी मशीन को जप्त कर मामले को विवेचना में लिया है।

