दलितों ने भू माफियाओं पर पिण्डस्थ और तालाब की भूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप। एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा,बिजनौर से संंवाद न्यूज ब्यूरो एम.शाकिर की रिपोर्ट

0
191

धामपुर (बिजनौर)। तहसील क्षेत्र के गांव दीत्तनपुर के दलितों ने एसडीम कार्यालय पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। दलितों का आरोप है कि दबंग भू माफियाओं ने उनके देवस्थल और तालाब की भूमि पर अवैध रूप से भराव करके प्लाटिंग कर दी हैं। जिससे दलित समाज में भारी आक्रोश है।
एसडीम कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले दलितों ने बताया कि उनके समाज के पिण्डस्थल की भूमि पर कुछ दबंग भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया और रातों-रात डंपर से मिट्टी का भराव कर उक्त भूमि पर प्लाट काट दिए। जिसके चलते उनके गांव का बरसाती पानी बस्ती में भर जाएगा और समाज के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने हल्का लेखपाल पर आरोपियों से हम साथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक भू माफियाओं के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित होकर उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर तहसील प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन को तेज करने को मजबूर होना पडेगा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ग्रामीण हेमंत सिंह, भजन सिंह, उषा देवी, रामवती देवी, ममता देवी, अर्जुन, अरुण कुमार, पंकज आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। उधर एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एम.शाकिर, ब्यूरो संवाद न्यूज बिजनौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here