धामपुर (बिजनौर)। तहसील क्षेत्र के गांव दीत्तनपुर के दलितों ने एसडीम कार्यालय पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। दलितों का आरोप है कि दबंग भू माफियाओं ने उनके देवस्थल और तालाब की भूमि पर अवैध रूप से भराव करके प्लाटिंग कर दी हैं। जिससे दलित समाज में भारी आक्रोश है।
एसडीम कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले दलितों ने बताया कि उनके समाज के पिण्डस्थल की भूमि पर कुछ दबंग भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया और रातों-रात डंपर से मिट्टी का भराव कर उक्त भूमि पर प्लाट काट दिए। जिसके चलते उनके गांव का बरसाती पानी बस्ती में भर जाएगा और समाज के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने हल्का लेखपाल पर आरोपियों से हम साथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक भू माफियाओं के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित होकर उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर तहसील प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन को तेज करने को मजबूर होना पडेगा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ग्रामीण हेमंत सिंह, भजन सिंह, उषा देवी, रामवती देवी, ममता देवी, अर्जुन, अरुण कुमार, पंकज आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। उधर एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...