देवतालाब ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार के विरूद्ध दूसरे दिन भी अनशन जारी,देवतालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेगर की रिपोर्ट

देवतालाब ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार के विरूद्ध दूसरे दिन भी अनशन जारी,देवततालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेगर की रिपोर्ट देवतालाब- ग्रामपंचायत देवततालाब मे विगत लम्बे अर्से से कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामपंचायत के पंंचो द्वारा विगत 26 नवंबर से ग्रामपंचायत देवततालाब के सामने आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया गया है । इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पंच जयकुमार सिंह, रामबहोर केवट ने बताया कि देवततालाब ग्रामपंचायत मे कराये जा रहे नाली निर्माण, पीसीसी रोड निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में व्यापक तौर पर घोटाला किया गया है जिसमें सरपंच, सचिव एवं सहायक यंत्री की मिली भगत से लखों रुपये का घोटाला किया गया है जिसकी प्रमाणिकता किये गए निर्माण कार्य की जांच की जाकर की जा सकती है । साथ ही पंच द्वय ने बताया कि आजतक देवततालाब ग्रामपंचायत के पंंचो को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय नहीं दिया गया है इतना ही नहीं देवततालाब पंचायत के पंंचो द्वारा जब भी कोई जानकारी मांगी जाती है तो सचिव संजीव मिश्रा द्वारा जानकारी नहीं दी जाती है एवं कह दिया जाता है कि यहां कोई रिकार्ड व जानकारी नहीं है । इतना ही नहीं पंंचो ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच एवं सचिव द्वारा अपने करीबियों के खातों में मनरेगा का पैसा ट्रांसफर कर लाभ पहुचाया जा रहा है । अतः उपरोक्त सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग को लेकर यह आमरण अनशन आयोजित किया गया है जिसकी सूचना सभी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है । समाचार लिखे जाने तक आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है परन्तु अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंच सके हैं जो अनशनकारियों की बात सुनकर उस पर समुचित कार्रवाई कर सके लिहाजा देखना यह होगा कि न्याय की मांग पर प्रारम्भ हुऐ अनशन पर प्रशासन कब और किस तरह कार्रवाई करता है ।

0
448

प्रमोद सिंह सिंह सेगर, ब्यूरो देवतालाब(मऊगंज)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here