देवतालाब में हिन्दी पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम सम्पन्न
नेहरू युवा केंद्र रीवा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आयोजकत्व एवं कवि सत्येन्द्र सजग के संयोजकत्व में मऊगंज ब्लाक अंतर्गत काव्य कुटी गनिगवां में हिंदी पखवाड़ा के तहत काव्य गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार प्रमोद सिंह गनिगवां उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरीश ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वाणी वंदना से की गई तत्पश्चात कवि प्रवेश प्रचंड ने हास्य की कविताएं पढ़ते हुए करारा व्यंग साधा।ओज के शसक्त हस्ताक्षर कवि सत्येन्द्र सजग ने ओजस्वी काव्यपाठ किया।कवि प्रमोद मोदक ने गीत पढ़ते हुए हिन्दी के महत्व को बतलाया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरीश ने ‘हर दिन गरीब होता जा रहा आम आदमी, खुशहाल चाटुकार है इस प्यारे वतन में’ पंक्तियां पढ़ते हुए हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने की अपील की।
कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि विकास भारद्वाज ने किया। इस बीच मऊगंज ब्लाक की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोनिका शुक्ला ने आभार व्यक्त किया
देवतालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट