देश में कोराना वायरस के बढ़ते प्रभाव से केन्द्र व राज्य सरकारों की बढ़ी चिंता,अब तक के सबसे तेज उछाल पर संक्रमितों की संख्या, रिकवरी दर मे भी हुआ सुधार

0
281

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ने के कारण संक्रमितों का आंकड़ा 12.37 लाख के पार पहुंच गया तथा मृतकों की संख्या 30,000 के करीब पहुंच गयी है। इस दौरान राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी सुधरकर 63 फीसदी से अधिक रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी कोरोना आंकड़ो में कुल संक्रमितों की संख्या 1192915 और मृतकों की 28732 थी। इसके बाद विभिन्न राज्य सरकारों की दी गई जानकारी में महाराष्ट्र में एक दिन में नये मामलों की संख्या ने पहली बार दस हजार को लांघा। महाराष्ट्र में 10576 नये संक्रमित और 280 की और मौत हुई है।

कुल तीन लाख 37 हजार 607 मामलों के साथ देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक त्रस्त राज्य है। इस दौरान तमिलनाडु में 5849 नये मामले और 518 मरीजों की मौत हुई है। कुल एक लाख 86 हजार 492 मामल़ों से देश में राज्य दूसरे नंबर पर है। कुल मामलों के लिहाज से दिल्ली एक लाख 26 हजार 323 मामलों से तीसरे स्थान पर है। यहां 1227 नये मामले आए जबकि 29 लोगों की और मौत से मरने वालों की कुल संख्या 3719 हो गई।

केरल में भी एक दिन सर्वाधिक 1038 नये मामले आए। आंध्र प्रदेश में 6045 नये मामलों से कुल संख्या 64 हजार 713 पर पहुंच गई। कर्नाटक में 4764 नये मामलों से कुल संक्रमित 47069 हो गई। पश्चिम बंगाल में 2291 नये मरीज से संक्रमण अपनी चपेट में 49321 ल़ोगों को ले चुका है। बुधवार को कोरोना को मात देने वालों की दर मंगलवार के 62.95 प्रतिशत से बढ़कर 63.20 फीसदी पर पहुंच गई। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62.77 प्रतिशत रही थी। बुधवार को मृत्यु दर मंगलवार के 2.41 प्रतिशत की तुलना में मामूली बढकऱ 2.42 फीसदी हो गई। ‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के देर रात के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,37,574 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इस प्रकार 43 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। अब तक कुल 7,82,780 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 29,887 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 4,24,497 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी फिर लगाने पड़े हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं। देश में वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने की दर (पॉजिटिविटी दर) 8.07 प्रतिशत है और केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर इसे पांच प्रतिशत से कम करने के लिये प्रयासरत है।

देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से अधिक दर्ज की गयी है। दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 85.21 प्रतिशत है। दिल्ली सहित 19 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण मुक्त होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। दिल्ली के बाद लद्दाख में कोरोना रिकवरी दर 84.31 प्रतिशत, तेलंगाना में 78.37 प्रतिशत, हरियाणा में 76.29 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 75 प्रतिशत, राजस्थान में 72.50 प्रतिशत, गुजरात में 72.30 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 71.81 प्रतिशत, असम में 71.05 प्रतिशत, ओडिशा में 70.96 प्रतिशत, तमिलनाडु में 70.12 प्रतिशत, मणिपुर में 69.48 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 68.97 प्रतिशत, उत्तराखंड में 67.99 प्रतिशत, पंजाब में 67.86 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 67.47 प्रतिशत, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव में 65.67 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 64.72 प्रतिशत तथा बिहार में 64.95 प्रतिशत है।

सुरेन्द्र कुसमाकर”श्रीमाली”सम्पादक
विज्ञापन -1
विज्ञापन-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here