मौके से नदारद रहे समित प्रबंधक व पूरा स्टाफ
रीवा जिले के टीकर धान खरीदी केंद्र में रीवा एसडीएम फरहीन खान के साथ नायब ताहशीलदार निवेदिता त्रिपाठी सर्किल गोविंद गढ़ आर आई राम प्रताप सोनी ,आर आई गोविंद गढ़ विनोद पांडेय, पटवारी मढ़वा स्वामी शरण साकेत, सरपंच टीकर सरफराज खान ने आज किया टीकर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण इस निरीक्षण के दौरान टीकर खरीदी केंद्र में कई कमियां पाई गई हैं कई दिनों किसानों की धान बिना तौल के इस खराब मौसम में खुले में रखी हुई जिसको देख जांच अधिकारी आगबबूला हो गई रीवा एसडीएम फरहीन खान आज टीम का गठन करके अचानक धान खरीदी केंद्र टीकर पहुंच गई जहां मौके से समिति प्रबंधक संतोष मिश्रा ,खरीदी प्रभारी महबूव खान,(बाबू) ,क्वालिटी स्पेक्टर अशोक पांडेय मैके से नदारद रहे वही फीडिंग का कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक शुक्ला के द्वारा एसडीएम फरहीन खान को दी गई समस्त जानकारी किसानों ने टीकर धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक संतोष मिश्रा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर धान खरीदी नहीं की जा रही है ना ही समय पर अधिकारी पहुंचते हैं धान खरीदी केंद्रों मे किसानों के द्वारा लगभग 15 दिनों से खुले में पूरा धान रखा हुआ है जो कभी भी बारिश होने पर पानी मे भीग सकता है जिसे सुरक्षित ढकने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था समिति प्रबंधक के द्वारा नही की गई है पिछले 15 दिन से लगातार किसान इस कड़कड़ाती ठंड में खुले में रह रहा है यहा तक कि किसानों को रुकने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है । वही एस डी एम फरहीन खान के द्वारा तत्काल समिति प्रबंधक को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया मगर समिति प्रबंधक संतोष मिश्रा खरीदी प्रभारी महबूव खान,(बाबू) क्वालिटी स्पेक्टर अशोक पांडेय मोके से नदारद रहे है ।
वही रीवा एस डी एम के जांच करने के बाद मौके पर पहुंचे खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने लगभग 4 से 5 की संख्या में धान के बोरो की तौल कराई जिसमें 41 किलो 500 से लेकर के 44 किलो 500 तक धान उतरी है वहीं खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के द्वारा धान खरीदी केंद्र टीकर के समिति प्रबंधक संतोष मिश्रा व समस्त स्टाफ को फटकार लगाई गई है।