धामपुर शुगर मिल में टीपीएम को किया लांच,शुगर मिल कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए आज कार्यशाला शुरू धामपुर। शुगर मिल धामपुर में टीपीएम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला आज से प्रारंभ हो गई है। कार्यशाला में ट्रेनर शान्तनू बासू ने मशीनों के रख रखाव और कार्य के दौरान आने वाली समस्यों के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि टीपीएम का मुख्य उद्देश्य मशीनों पर काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कराना और टोटल प्रोडेक्टिव मेनटीनेंस होता है।
शुक्रवार की शाम को धामपुर शुगर मिल के कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ चीनी मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि उनकी यूनिट में टीपीएम सिस्टम को लांच किया गया है। इसके संबंध में आज से प्रारंभ की गई कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुगर मिल के कारखाना महाप्रबंधक (प्रशासन) विजय गुप्ता ने बताया कि धामपुर शुगर मिल में टीपीएम को लांच कर दिया गया है। टीपीएम का मतलब टोटल प्रोडेक्टिव मेनटीनेंस होता है। इसमें आठ पीलर होते हैं। जिनके बारे में ट्रेन शान्तनू बासू द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से विजय कुमार गुप्ता, परवीन भटिया, पंकज कुमार गर्ग, विनोद सिंह राना, सोमेंद्र पांडेय, शोनू यादव, संजीव कुमार, रूबी शर्मा, सुरेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...