देवतालाब- रीवा जिले के नईगढ़ी मे धान खरीद केन्द्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्था के चलते लगातार महीनों से किसान परेशान हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है ।
उक्त सम्बंध में क्षेत्र के समाजसेवी व उपभोक्ता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुंजबिहारी तिवारी ने बताया कि नईगढ़ी धान खरीदी केन्द्र में विगत 10 जनवरी से बड़ी संख्या में किसान अपनी धान बेचने के लिऐ अपना नम्बर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं । धान खरीदी के प्रारम्भ से ही बारदाना नहीं. होने की बात पर किसनों को बरगलाया जाता रहा है तो वहीं शासन द्वारा आनलाइन धान खरीदी की अंतिम तारीख 20 जनवरी निर्धारित थी जो बीत चुकी है । और अब धान खरीदी केन्द्रों मे आफलाइन धान खरीदी जा रही. है जिसमे खरीदी केन्द्र के प्रबंधक द्वारा जो किसान पहले से अपने नम्बर की बाट जोह रहे है उनकी धान न खरीद कर जो पैसा देता है केवल उसी की धान. खरीदी जा रही है । उक्त मामले में जब किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उपभोक्ता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने नईगढ़ी धान खरीदी केन्द्र पर सांकेतिक धरना प्रारंभ कर दिया जिस तहसीलदार नईगढ़ी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जिसमें धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक द्वारा व्यापक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया जाना पाया गया जिस पर तहसीलदार महोदय द्वारा आवश्यक कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा की गई है । किसान नेता एवं उपभोक्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी तिवारी ने कहा कि गरीबों और किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दास्त नहीं किया जावेगा इसके लिए हर जायज लड़ाई लड़ी जावेगी । कुन्ज बिहारी तिवारी ने मांग की किसानों की धान खरीदी जाए क्योंकि खरीद हुई ही नही 12 दिन लेट खरीदी सुरु हुई बीच मे बारिश और बारदाने की दिक्कत और प्रसाशनिक उदासीनता के कारण खरीदी नही हुई