रीवा
गत दिवस कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने गये प्राचार्य के गले में पानी पीते समय नकली दांत फंस गया। जिसके चलते तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार प्राचार्य मोतीलाल बंसल बीते दिवस सीधी कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने गये थे जहां पानी पीते समय उनके द्वारा लगवाया गया नकली दांत निकलकर गले में फंस गया। प्राचार्य को तकलीफ होने पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें संजय गांधी अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। परिजन प्राचार्य को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के डाक्टरों ने तीन दिन बाद आपरेशन की बात कही, लेकिन प्राचार्य मोतीलाल को तकलीफ होने के कारण परिजन आरजू मिन्नत करने लगे। जहां डाक्टरों ने सलाह दी कि सिरमौर में एके खरे डाक्टर हैं, उनके यहां चले जाओ जहां अच्छा उपचार हो जाएगा। परिजन डा. एके खरे की क्लीनिक में पहुंचे और तकलीफ बताई। डाक्टर ने 30 हजार रुपये आपरेशन करने की बात कही। परिजन तैयार हो गये, जहां आपरेशन के दौरान प्राचार्य की मौत हो गई।
मामला बिगड़ता देख डाक्टर ने संजय गांधी अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां परिजनों को बताया गया कि प्राचार्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही के कारण प्राचार्य की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...