अजयगढ़ , नगरीय क्षेत्र अजयगढ़ के समस्त वार्डों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 1 जुलाई से 9 जुलाई तक किया जाना है l इस सम्बन्ध में नगर परिषद में एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई l बैठक में राजनैतिक दल के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा पार्षदगण व सी.एम.ओ. के.के. तिवारी उपस्थित रहे l बैठक में एस.डी.एम. श्री पाण्डे ने बताया कि नगर में 15 मतदान केन्द्रों में प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं वो नाम जुड़वा सकते हैं एवं जिन बच्चियों की शादी बाहर हो गई उनके नाम कटवाये जायें साथ ही जिनके परिवार में किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है उनके नाम कटवाये जायें l जो व्यक्ति एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ़्ट हो गया है वो अपने पुराने वार्ड में मतदाता सूची से नाम करवाकर वर्तमान निवासरत वार्ड में नाम जुड़वायें l सभी उपस्थित लोगों से उक्त कार्य में सहयोग करने एवं वार्डों में लोगों को जागरुक कर निर्वाचन कार्य में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया l उन्होंने सी.एम.ओ. के.के. तिवारी से नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया l
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...