पूर्व वर्ष अनुसार अध्यात्मक विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्रलय के निर्देशानुसार आनंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जोकि आम नागरिकों की जिंदगी में आनंद के संचार की भावनाओं मैं सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सहभागिता के परिचय को दृष्टिगत रखते हुए
28 जनवरी 2020 आनंद उत्सव 2020 मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके परिपालन में नगर परिषद पटेरा द्वारा प्रचार-प्रसार के साथ नगर के वरिष्ठ जनों एवं शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आमंत्रण प्रेषित कर मंगलवार को नगर के हॉकी खेल ग्राउंड में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आनंदोत्सव मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम मे श्रीमति मालती/शंकरलाल तंतुवाय अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती वंदना/बलराम पटेल उपाध्यक्ष नगर परिषद एवं समस्त वार्डो के पार्षदो की उपस्थिति रही साथ ही शासकीय अधिकारियों मे विकास अग्रवाल तहसीलदार, एवं स्कूलो के अध्यापको आदि नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रही।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक खेलों में भाग लिया गया नगर परिषद पटेरा द्वारा आनंदोत्सव में कबड्डी, खो-खो बीरा रेस,रस्साकशी, चेयर रेस,चम्मच दौड़, नींबू दौड़, रंगोली प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नगर परिषद सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने अपनी उद्बोधन में आनंद उत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की यह कार्यक्रम हम सभी के सहयोग के द्वारा पुराने समय के जो खेलकूद होते रहे हैं उनको बनाए रखने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन हेतु शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि लोग अपने परंपरागत खेलों को भूल ना जाए उक्त खेलों को मुख्यधारा से जुड़े रहें और इससे आम नागरिकों के बीच में खेल भावना के साथ समन्वय बना रहे।
अंत मे नगर परिषद सी एम ओ शैलेन्द्र चौहान व्दारा आनंदोत्सव कार्यक्रम मे उपस्थित आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं खेल कूद में भाग लेने वाले प्रतियोगियो का उत्साहवर्धन करते हुये परम्परागत खेलो को बढ़ावा देने हेतु अपेक्षा की गई।इस आनंदोत्सव कार्यक्रम मे समारोह की गतिविधियों मे समाज के सभी वर्गों महिला, पुरूष सभी आयु वर्ग के नागरिकों के साथ साथ स्कूली बच्चों की भागीदारी के साथ उनके अनुकूल गतिविधियों का आयोजन किया गया।