पवई -नगर परिषद पवई से कुछ कदम की दूरी पर ही स्ट्रीट लाइट का खराब पोल अचानक आज मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 जब से मोटरसाइकिल से आनंद पांडे वार्ड नंबर 11 निबसी गुजर रहे थे । तभी अचानक पोल उन के ऊपर गिरा गया गनीमत यह रही कि यह पोल सिर पर नहीं गिरा सिर पर गिरता तो गंभीर चोट आ सकती थी। फिर भी उसके कंधे में गंभीर चोट आई है जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में किया जा रहा है। जब पोल गिरा लाइट भी नहीं थी अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। बताया जाता है कि पवई नगर में कई ऐसे पोल लगे हुए हैं जो नीचे से खराब हो चुके हैं फिर भी अभी भी लगे हुए हैं। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते है। युवाओं ने बताया कि कई बार नगर परिषद से खराब पोलो को हटाए जाने की मांग की गई है परंतु इस मे नगर परिसद पवई की उदासीनता देखने को मिली है सका नतीजा आज खराब लगा हुआ पोल गिरा है। जिससे गुस्साये समाज सेवियो ने कहा ह के अगर यह पोल जल्द ही सही नही किये गए तो आंदोलन किया जाए गया।

