रीवा-बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में 22 नवंबर को देवतालाब विधानसभा अंतर्गत ग्राम नदहा में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती व प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि इंदौर जोन के प्रभारी राम जी सतनामी रहें । विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में रामानुज सोधिया, जिले के सचिव सुधीर साहू जी, आदर्श पटेल जी बसपा नेता, पूनम चौधरी विधानसभाध्यक्ष मनगवां मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र प्रसाद साकेत के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सम्मानीय राजा राम झौरा के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि झलकारी बाई झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं। वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। यदि लक्ष्मीबाई के सेनानायकों में से एक ने उनके साथ विश्वासघात न किया होता तो झांसी का किला ब्रिटिश सेना के लिए प्राय: अभेद्य था। झलकारी बाई की गाथा आज भी बुंदेलखंड की लोकगाथाओं और लोकगीतों में सुनी जा सकती है । कार्यक्रम में बिहारी लाल यादव जी विधानसभा महासचिव हिंच लाल साकेत विधानसभा कोषाध्यक्ष नर्मदा साहू जी रिटायर्ड मास्टर, कैलाश साकेत पप्पू साकेत संजय सोंधिया राम लाल विश्वकर्मा पुष्पेंद्र साकेत रामलाल साकेत राम सिंह कुशवाहा सुनील निगम कमलेश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...