नदहा में मनाई गई झलकारी बाई की जयंती,मुख्य अतिथि रहे रामजी सतनामी, संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
185

रीवा-बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में 22 नवंबर को देवतालाब विधानसभा अंतर्गत ग्राम नदहा में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती व प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि इंदौर जोन के प्रभारी राम जी सतनामी रहें । विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में रामानुज सोधिया, जिले के सचिव सुधीर साहू जी, आदर्श पटेल जी बसपा नेता, पूनम चौधरी विधानसभाध्यक्ष मनगवां मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र प्रसाद साकेत के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सम्मानीय राजा राम झौरा के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि झलकारी बाई झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं। वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। यदि लक्ष्मीबाई के सेनानायकों में से एक ने उनके साथ विश्वासघात न किया होता तो झांसी का किला ब्रिटिश सेना के लिए प्राय: अभेद्य था। झलकारी बाई की गाथा आज भी बुंदेलखंड की लोकगाथाओं और लोकगीतों में सुनी जा सकती है । कार्यक्रम में बिहारी लाल यादव जी विधानसभा महासचिव हिंच लाल साकेत विधानसभा कोषाध्यक्ष नर्मदा साहू जी रिटायर्ड मास्टर, कैलाश साकेत पप्पू साकेत संजय सोंधिया राम लाल विश्वकर्मा पुष्पेंद्र साकेत रामलाल साकेत राम सिंह कुशवाहा सुनील निगम कमलेश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here