दमोह.दमोह शहर के तहसील ग्राउंड में आयोजित नवभारत मीडिया पार्टनर हथकरघा, हस्तशिल्प शिल्पकला
सेल बाजार प्रबंधन ने सेल बाजार में कोरोना संक्रमण को द्रष्टिगत रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की मंशा अनुसार तथा जिला सीएमएचओ श्रमति डॉक्टर संगीता त्रिवेदी के निर्देशन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर रेक्शन एलवर्ट के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी नीतेश खरे के नेतृत्व में नर्स कविता चौधरी, अर्चना राठौर, सौरभ कुर्मी व राजा पांडे ने वैक्सीनेशन शिविर के साथ ही कोविड-19 की जांच हेतु सेम्पलिंग शिविर आयोजित किया गया. बताया गया कि शिविर में सौरभ सिंह, नरेंद्र, लोकेश, परवीन, अली, नीलेश, अंकित,समीर,ब्रजेश, सुनील, रवि राय, चंद्रपाल, सूर्या, डब्बू, गुलाब, महेंद्र, ममता, पुष्पा,चंपा, मनीषा, रितेश अवस्थी, दिनेश,मिर्जा, प्रभु, चेतराम, कमल और भी कई लोगों ने वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचकर टीकाकरण करवाया. नवभारत के जिला ब्यूरो प्रमुख एवं सेल बाजार के आयोजक विनय असाटी ने बताया कि कोविड के प्रचार प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया गया था, जिन्होंने सेल के द्वार पर शिविर लगाकर कई लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके साथ ही कई लोगों की सैंपलिंग भी की गई. वहीं सभी को कोविड संक्रमण से बचने के उपाय और प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने की अपील की गई है. रेल प्रबंधक रोहित राय ने बताया कि सेल बाजार में व्यापक स्तर पर कोविड-19 संक्रमण से ग्राहकों को बचाने व्यवस्थाएं की गई हैं. जिससे लोग निडर होकर सेल बाजार में पहुंचकर खरीदी कर सकते हैं. ज्ञात हो कि इस सेल बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं इसके साथ ही अपनी सुविधा के अनुसार ग्राहक एवं स्थानीय लोग यहां पहुंचकर टीकाकरण की सुविधा का लाभ ले रहे हैं. इस अवसर पर विज्ञापन संकलन दमोह प्रभारी मनीष साहू, मैनेजर नंद किशोर राय, ऑपरेटर राज सेन, राजा ठाकुर, संवाददाता कुम्हारी, जितेंद्र राय, अमित बड़कुल, अभिषेक जैन, राजेंद्र, पवन राज,राजू प्रधान, राकेश यादव, आशु चौरसिया, ओम विश्वकर्मा और भी जन मौजूद रहे.
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...