मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकावार अंतर्गत ग्राम रघुराजगढ़ में विगत दिनो नहर के साइफन में अंकित कोल नाम का युवक जो रात 8:00 बजे ऑटो सहित साइफन में जा गिरा,
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व होम गार्ड़ की टीम मौके पर पहुंची व नहर मे डूबी ऑटो को बाहर निकाला गया, वही नहर मे डूबे अंकित कोल की तलाश जिला सेनानी के निर्देशानुसार एवं एसडीईआरएफ पलाटून कमांडर विकाश पांडेय के नेतृत्व में वीरेंद्र सिंह, विनीत शुक्ला, प्रदीप द्विवेदी, समय लाल सत्यनारायण साहू और मोतीलाल के द्वारा सर्चिंग की गई, होली के दिन भी यह टीम लगातार पुलिस के साथ घाट सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे, और होली नही मनाई, एक तरफ जहा पुलिस होली मना रही थी वही एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान निष्काम सेवा की भावना को सार्थक करते हुए जनसेवा में लगे हुए थे,
2 दिन बाद मिला नहर मे डूबे युवक का शव
मनगवां के मनिकवार अंतर्गत ग्राम रघुराजगढ़ में नहर के साइफन में डूबे हुए अंकित कोल को एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवान 2 दिन कड़ी मेहनत व सर्च ऑपरेशन कर युवक का नहर से बरामद कर लिया है,
टीम सदस्य विनीत शुक्ला, प्रदीप द्विवेदी, सत्यनारायण साहू, समय लाल साकेत, मोतीलाल कोल, राजनारायण माझी का योगदान सराहनीय रहा, फिलहाल युवक की बॉडी को मनगवां थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।