सिंगरौली। एनसीएल के निगाही खदान में ओवर वर्डेन हटाने वाली डीबीएल कंपनी में सोमवार की तडक़े दो हाईवा डम्परो के आमने सामने भीड़न्त में एक चालक के पैर के पंजे सहित शरीर के अन्य भागो में गंभीर चोटे आने से उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरो ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 4 बजे एनसीएल के निगाही खदान में ओबी हटाने वाली कंपनी डीबीएल में कार्य के दौरान दो हाईवा डम्पर की आमने सामने भीड़न्त हो जाने से दो हाईवा के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें एक हाइवा चालक ओमप्रकाश पनिका पिता रामसुभग पनिका 26 वर्ष को पैर एवं अन्य भागो में गभीर चोटे लगने पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि डीबीएल कंपनी में सुरक्षा को नजरअंदाज कर चालकों को पुरी तरह से सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जाता है जिससे आये दिन दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। फिल हाल घटना की सूचना मिलने के बाद एनएससी में पुलिस iकर मामले की जांच कर रही है।

