अजयगढ़। अजयगढ़ तहसील के थाना धरमपुर अंतर्गत ग्राम मकरी
के निवासी बालमुकुंद गौतम पिता राजकुमार गौतम ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को लिखित शिकायती आवेदन दिया है जिसमे बालमुकुंद गौतम ने गांव के रहने वाले दबंग रामशरण पिता नत्थू अहिरवार और उनके परिवार वालो ने उनके निजी स्वामित्व की जमीन खलिहान पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। 8 मई को हमारी चाची जी की त्रयोदशी थी उसमें हम लोग बिजी थे उसका फायदा उठाकर इन लोगों ने हमारी जमीन खलियान पर झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया गया है
जिसमें आवेदक बालमुकुंद ने बताया उक्त जमीन मेरे स्वामित्व की है मेरे नाम दर्ज है। दबंगों द्वारा एक लाख रुपए की मांग की जा रही दबंगों का कहना है की जब तक पैसा नहीं दोगे जमीन खाली नहीं करेंगे। ज्यादा शिकायत करोगे तो हरिजन एक्ट लगवाकर जेल की हवा खिलवा देंगे। शिकायत कर्ता ने पुलिस अधीक्षक से निस्पछ जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है और शिकायत कर्ता का कहना है की मेरे खिलाफ किसी भी व्यक्ति द्वारा शिकायत या रिपोर्ट की जाती है तो उसकी जांच कर मेरे विरुद्ध करवाही की जाय ताकि मेरे विरुद्ध झूठे मुकदमें न लगे और मेरी जमीन इन दबंगों से खाली कराई जाय और मुझे इन दबंगों से बचाया जाय ताकि मेरे विरुद्ध झूठे मुकदमें न लगे
