रीवा (हनुमना) निरंकारी मिशन मझिगवां ब्रांच के स्वयंसेवकों ने मिशन के प्रमुख हिंछलाल के कुशल मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना परिसर की इस कदर साफ सफ़ाई की कि एक तिनका भी परिसर मे नहीं मिले। उल्लेखनीय है कि निरंकारी मिशन हनुमना तहसील में एक लंबे अर्से से अपनी गतिविधियों को संचालित किए हुए हैं संगठन के ब्रांच प्रमुख हिंछलाल ने बताया कि विगत वर्ष भी इसी प्रकार हॉस्पिटल परिसर की साफ-सफाई हमारे मिशन के समय सेवकों ने की थी आज की गई सफाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना के बीएमओ ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित ही निरंकारी मिशन के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान का जो कार्य चलाया जा रहा है अत्यंत सराहनीय है उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की सेवा भावना के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए मेरे से भी जो यथोचित सहयोग अपेक्षित होगा यह सदैव तत्पर रहूंगा। सुबह से ही मिशन के स्वयंसेवक हाथों में दस्ताने तथा सफाई के लिए सुरक्षा कवर पहनकर शौचालय तक की सफाई करने में पीछे नहीं रहे। जिसकी मरीजों तथा उपस्थित समस्त नागरिकों एवं स्टाफ ने भी भूरि भूरि प्रशंसा की है।


