सिंगरौली। नीट के घोषित परीक्षा परिणाम में के साथ ही ऑल इंडिया रेकिंग जारी किया गया है मैं अन्य विद्यालयों की बात डीएवी दूधिचुआ के बच्चों नेवी भी सफलता अर्जित करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020- 21 में सिंगरौली मोरवा के व्यवसाई नरेश अग्रवाल के सुपुत्र ने 720 में 631 अंक के साथ 8329 वाँ रैंक अर्जित कर अपने माता पिता के साथ ही विद्यालय को भी गौरवान्वित किया। गौरव ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा डीएवी दुधीचुआ से उत्तीर्ण की थी । विद्यालय के प्राचार्य ने गौरव अग्रवाल को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्साही छात्र ही लगन और परिश्रम से सफलता प्राप्त करते हैं, और दूसरों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इसके साथ ही इस सफलता पर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गौरव अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को देते हुये कहा कि जिन्होंने मुझे हर वक्त मार्गदर्शन दिया जब भी मुझे जरूरत पड़ी अथवा उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरे हित का सोचा और हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखा। गौरव अग्रवाल के नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर योगा टीम के कप्तान शीलवंत सिंह, अखिलेश कुमार, आदित्य सिंह चौहान, आरबी सिंह, कमलेश यादव, दुनिया प्रसाद, संजय सिंह (पंडित जी), सुरेश साव, मेवा लाल गुप्ता, राजीव सिंह, मनोज सिंह, पवन कुमार सिन्हा, अमर सिंह कुशवाहा, सुरेश प्रसाद शाह, लालजी शाह, राकेश सिंह, रामबाबू सिंह , रामयश सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...