नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को,समस्त विभागों के साथ बैठक सम्पन्न,दमोह से मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
102

दमोह : 09 दिसम्बर 2019

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शंभू सिंह रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में 14 दिसम्बर दिन शनिवार को जिला न्यायालय दमोह तथा तहसील न्यायालय हटा, पथरिया व तेंदूखेड़ा में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत आरएस शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन एडीआर भवन दमोह के सभाकक्ष में किया गया। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माखनलाल झोड़ और समस्त विभागों के साथ प्रबंधक अग्रणी बैंक विजय डीके, विभिन्न बैंकों के प्रबंधकगण, बीएसएनएल, नगरपालिका के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बैठक में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक प्रयास कर शासन द्वारा दी गयी छूट का लाभ आमजनों को दिलाये जाने का भरसक प्रयास किये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को निर्देश दिये साथ ही अपने स्तर पर लोक अदालत के प्रचार-प्रसार किये जाने व सूचना अधिक से अधिक पक्षकारों को यथाशीघ्र भिजवाये जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने बीएसएनएल के मोबाईल टावरों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

मोहन पटेल, संवाददाता दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here