हनुमना (संवाद news)- युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा एवं जिला युवा अधिकारी कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हनुमना ब्लॉक के एन वाय वी अमन प्रताप सिंह ने युवाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत “कैरियर गाइडेन्स एवम कैरियर कॉउंसलिंग” नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार पांडे रहे एवं मुख्य वक्ता छात्र नेता अंकित कुमार मिश्रा रहें
अंकित मिश्रा ने बताया की प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान का आह्वान करते हुए 20 लाख करोड़ रूपए की विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, अब समय है कि युवाओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर देश हित मे अपना योगदान देना चाहिए। अंकित ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र जो योगदान दे रहा है वह अभूतपूर्व है जिसके अंतर्गत वह युवाओं को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.प्रेम शंकर शुक्ल ने कहा कि युवाओं को नोकरी या अन्य कोई भी कार्य करने के लिए सबसे पहले अपने जीवन मे त्रिभुज को ठीक करने की आवश्यकता है जिसमे एक रेखा में शिक्षा, दूसरी में लक्ष्य व तीसरी रेखा में कौशल पर काम करना है। यदि हम ये तीनो बिंदु सुधार लेते है तो अपने भविष्य को सुरक्षित करते हुए तरह तरह के कार्य बेहद सुचारू रूप से कर सकते है।
इस दौरान नईगढ़ी के एनवाईवी संदीप पाण्डेय, ज्ञानेश्वरी पांडे, रोहित शुक्ला, विनय शर्मा ,गीतांजलि सिंह हनुमना से अम्रितलाल प्रजापति, अभिषेक शुक्ला, सत्यम द्विवेदी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

