अजयगढ़। न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई पन्ना के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र शर्मा द्वारा ब्लॉक अजयगढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्री राबेन्द्र गर्ग को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है।रावेंद्र गर्ग जी द्वारा बताया गया जल्द ही संघ की ब्लॉक कार्यकारणी का गठन कर संघ को मजबूत किया जाएगा ताकि जल्द ही 2004 से बंद हुई पुरानी पेंशन को बहाल कराया जा सके।समस्त विभाग के कर्मचरियों से आग्रह है संघ में जुड़ कर संघ को मजबूती प्रदान करें।
उनकी नियुक्ति पर अफजल खान, योगेश त्रिपाठी, अरबिंद पाण्डेय, विक्रम सिंह, विकास खरे, खड़क सिंह, सनद मिश्रा,
स्वामीदीन प्रजापति आदि शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है

