पटेरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों का हुआ आरक्षण, घुमाया गया मटका, पटेरा से विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

0
1090

जनपद पंचायत पटेरा में मटका घुमाया गया जिसमें उपस्थित एसडीएम साहब तहसीलदार साहब पटेरा नायाब तहसीलदार साहब कुमारी जनपद पंचायत सीइओ साहब एवं सभी बाबू लोग जिसमें करीब 8 साल की बच्ची के द्वारा मटके में से पर्ची निकली गई
जिसमे अन्य पिछड़ा वर्ग में करीब15 पंचायतों में 7 महिला सरपंच ग्राम पंचायत तिंदनी महिला, ग्राम पटेरिया महिला, ग्राम पंचायत महुआखेड़ा महिला, ग्राम देवरी रतन महिला, ग्राम पंचायत रेवझाघाट महिला, ग्राम पंचायत सोजना महिला, और 8 सीटे पुरुष सरपंच जोकि निम्नबत है ग्राम पंचायत रमगड़ा, खेजरा,कुम्हारी,लुहर्रा, वमनी, खमरिया निमरमुंडा मझगवां हंसराज आदि एवं अनारक्षित सामान्य 26 में से 13 महिला सरपंच जोकि निम्नवत है जमुनिया, सलैया भटिया, सतरीया, लुहारी,गड़ाघाट वेलखेड़ी,कुड़ई, विलगुंवा, मझौली,गाता, महूना, मुआरी एवं 13 सीट पुरुष सरपंच के लिए जोकि निम्नबत है सिंगपुर, छेवल दुवे,वमंपुरा,देवडोगरा,
मझगुवा पटोल, हरपालपुर, इटवाहीरालाल, रौड़ा, शिकारपुरा, कुंडलपुर,राजबंदी, कुटरी,कुंवरपुर, एवं अनुसूचित जाति की 12 सीटों में से 6 सीट महिला सरपंच ग्राम कुलुवा,कुआखेड़ाबाजी,
पटना लुहारी,वनगांव,भरतला,
रुसल्ली और 6 सीट पुरुष सरपंच जोकि निम्नबत है नयागांव,कोटा,विलाखुर्द पड़री सहजपुर,वीट,इमलिया एवं
अनुसूचित जनजाति मैं 7 सीटों में से 4 महिला सरपंच में ग्राम मगोलपुर,दतिया,
विजोरिपाठक,पटनाकुम्हारी व् 3 पुरुष सरपंच सीट है जोकि निम्नबत है वरखेराबैस,हिनौती,धनगुवा, जोकि बड़े ही शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ इसमें किसी को कोई भेदभाव नहीं हुआ

विक्की सौरभ ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here