पटेरा तहसीलदार विकास अग्रवाल एवं नगरपरिषद सीएमओ शैलेन्द्र चौहान ने असहाय व गरीबों को कराया भोजन, दमोह से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिर्पोट

0
446

पटेरा- तहसीलदार विकाश अग्रवाल नगरपरिषद सीएमओ शैलेन्द्र चौहान की अगुवाई में इस महामारी और बीमारी के चलते अब असहाय और ऐसे गरीब जिनके राशनकार्ड नही है सिर्फ दिहाड़ी मजदूरी कर अपना भोजन की व्यवस्था करने वाले लोगो के लिए अब पटेरा में भी युवा आगे आ रहे हैं पहले दिन नगरपरिषद के कर्मचारियों ने अपने अपने घरो से खाना बनवाते हुए खाने के डिब्बे बांटे तो दूसरे दिन इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता निभाने के लिए संजय शुक्ला पत्रकार ने भी सीएमओ शैलेन्द्र चौहान से अपनी ईक्छा जाहिर की और दूसरे दिन नगर परिषद् के कर्मचारियों के साथ साथ दोनों टाइम का खाना डिब्बों में पैक करवाते हुए नगरपरिषद के कर्मचारियों और तहसीलदार महोदय द्वारा पटेरा के ऐसे वृद्धजनों एवम् गरीब मजदूरो के साथ साथ खाना मांगकर अपना पेट भरने वालो के साथ लॉकडाउन के चलते पैदल अपना सफ़र कर रहे लोगो को ये खाना के बॉक्स दिए गए जिन्होंने सभी का दिल से धन्यवाद किया और दुआए भी दी वही संजय शुक्ला रामराजा भोजनालय संचालक और गुड्डू जैन के साथ परिषद के कर्मचारियों नीतेश चौरसिया,मनोज ताम्रकार,लकी असाटी, सुनील पांडे राजेंद्र उपाध्याय अमित दुबे राहुल सोनी, धीरज कोरी प्रदीप उपाध्याय प्रमोद शुक्ला,कमलेश नामदेव ने कहा की आवश्यकता अनुसार खाना की मात्रा बढ़ाते हुए यह सिलसिला संकट की घडी समाप्त होने तक जारी रखेंगे


संजय शुक्ला की इस पहल का सीएमओ शैलेन्द्र चौहान और तहसीलदार विकास अग्रवाल ने स्वागत किया वही संजय शुक्ला के साथ गुड्डू जैन ने कहा की भोजन व्यवस्था में कमी नही आने देंगे शुक्र है ईश्वर ने मदद करने लायक बनाया है इस महामारी में कुछ करने का अवसर मिल रहा है

विक्की सौरभ ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here