पटेरा- नागरिकता संसोधन अधिनियन लागु किये जाने के समर्थन में 11 फरवरी को महामहिम राष्ट्पति के नाम से सैकड़ो नगरवासियो ने तहसीलदार महोदय को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौपते हुए अपनी सहमति प्रदान करते हुए यह बात रखी की इस संसोधन से भारतीय नागरिक को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है
पटेरा नगर के लोगो जिनमे रविन्द्र नेमा,संजय शुक्ला,उत्तम लोधी,रामेश्वर ताम्रकार,राजू ताम्रकार,शिवा चौरसिया,राजुल असाटी,सचिन नामदेव,प्रवीण सोनी, गणेश चौरसिया, टीकाराम कुर्मी,दशरत सिंह,दिलीप पटेल, मुन्ना अवधिया, ऋषि नेमा के साथ सेकड़ो लोगो की उपस्थिति में यह ज्ञापन सौपा गया




