निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री ने दखल न्यूज़ के पत्रकार को किया सम्मानित
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व हर जगह अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज करने का माद्दा रखने वाले हमारे पत्रकार भाई हमेशा समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं तथा शासन और प्रशासन को यह बताने का काम करते हैं कि वह समाज को विकास की ओर ले जाने के लिए ऐसे कार्य करें, तथा उनमें कमियों को उजागर कर सरकार और आलाधिकारियों को आईना दिखाने का काम करते हैं और एक नई रूपरेखा देने का काम समाज के सजग प्रहरी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ निरंतर करते रहे हैं, हमेशा करते रहेंगे।
दखल प्राइड अवार्ड 2020 आयोजित सम्मान समारोह जो राजधानी भोपाल के राज्य संग्रहालय में किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पी सी शर्मा राज्य मंत्री जनसंपर्क एव विधि विधायी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेन्द्र सिंह राठौर राज्य मंत्री वाडिज्यकार रहे।
आपको बता दें कि, सम्मान समारोह के दौरान रीवा जिले के जवा तहसील के युवा तेज तर्रार पत्रकार दुर्गेश गुलशन यादव को गुलदस्ता, प्रतीक चिन्ह,साल व ट्राफी भेंट कर कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि दुर्गेश गुलशन यादव द्वारा बहुत कम समय में पत्रकारिता जगत में ऊंचाइयों तक पहुंचने तथा अपनी लेखनी के माध्यम से एक अलग पहचान बनाने व समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को निर्मित प्रकार से संपादित करने तथा समाज में पीड़ित, शोषित व परेशान लोगों की समस्याओं को अपने समाचार के माध्यम से सरकार एवं अधिकारियों तक निष्पक्ष रुप से पहुंचाने का काम करते रहे हैं।
युवा पत्रकार गुलशन यादव ने बहुत कम दिनों में पत्रकारिता जगत में एक अपना स्थान बनाया है जिसके चलते प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित कर पत्रकारिता जगत को सम्मान देने का काम किया गया है।
श्री गुलशन मूल रूप से रीवा जिले के जवा तहसील के एक छोटे से गांव बवंधर के निवासी है।माता श्रीमती निर्मला यादव(आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) व पिता शोभनाथ यादव(शिक्षक)के बड़े पुत्र है,जो इलाहाबाद से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने क्षेत्र में आकर निष्पक्ष पत्रकारिता को एक लक्ष्य बनाकर काम करने लगे।
गुलशन यादव के इस उपलब्धि पर तराई अंचल के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया।जिसमें प्रमुख रूप से राजेश्वर मिश्रा, मनोज शुक्ला,शास्त्री प्रसाद मिश्रा,वेदप्रकाश तिवारी,राममनोरथ विश्वकर्मा,चेतन सिंह, पंकज मिश्रा,कुशमेंद्र सिंह, सुभाष ओझा,किशोर तिवारी,शिखर सिंह, राजन शुक्ला,अरविंद तिवारी,अजय सोनी,ईशु केशरवानी,सुभाष मिश्रा,राजकुमार पाण्डेय,प्रवीण सिंह,वीरेंद्र पाण्डेय, ताराचन्द्र पाण्डेय,राजेन्द्र पाण्डेय,महेंद्र त्रिपाठी,गुलाब द्विवेदी,अभिताभ सिंह बैकुंठपुर, नरेंद्र गौतम सिरमौर,पंकज यादव गोविंदगढ़,दिनेश दाहिया,अर्पित पाण्डेय,राजीव पाण्डेय आदि लोगो ने हर्ष जताया।