अजयगढ़ , नगरीय एवं आवास विभाग के द्वारा शहरी असंगठित कामगारों के पंजीयन के लिये 6 जून को एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की गई है l वर्तमान में नगरीय निकायों में पंजीकृत और छूटे हुए पथ व्यवसायियों की जानकारी पोर्टल में आगामी 25 जून तक अभियान चलाकर की जायेगी l मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.के.तिवारी ने बताया कि सभी पात्र हितग्राहियों के पंजीयन एवं पंजीकृत हितग्राहियों के आवेदन की पात्रता के सत्यापन के लिये निकाय स्तर पर वार्डवार दलों का गठन किया गया है l पथ विक्रेता (शहर में फेरी लगाने वाले) उक्त पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं l आधार से लिंक मोबाईल नम्बर अथवा बायोमेट्रिक मशीन द्वारा ई-केवाईसी के ज़रिये पंजीयन का सत्यापन करा सकते हैं l हितग्राही चाहे तो वह स्वयं पोर्टल पर अपना पंजीयन कर सकते हैं l

