अजयगढ़। तहसील के ग्राम पंचायत कीरतपुर के प्रतिष्ठित परिवार एवं पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम के ज्येष्ठ पुत्र अमन गौतम ने नीट की प्रवेश परीक्षा पास कर अजयगढ छेत्र का और अपने परिवार का नाम रोसन किया है उनका एम बी बी एस में चयन होने पर महावीर मेडिकल कालेज भोपाल मिला है
उनकी इस सफलता पर सभी जिले और छेत्र के लोगो ने बधाई व उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाये दी है उनकी इस सफलता का पूरा श्रेय उनके पूर्वजों, गुरुजनों व उनके माता पिता को जाता है
