पन्ना – जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमखिरिया के पास यात्री बस पलट जाने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए जिनका पन्ना के जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है बताया जाता है कि यह बस पहाड़ीखेरा से पन्ना की ओर आ रही थी और इस बस में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे सबसे अधिक घायल होने वालों में स्कूली छात्र-छात्राएं हैं जिनका पन्ना के जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है जो मृत हुए हैं वह पास के ही ग्राम गजना धरमपुर के रहने वाले हैं।राम भरोसे और लक्ष्मण यादव स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि कई स्कूली छात्र घायल बताए जा रहे हैं वही बच्चों का कहना है कि लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था जिससे यह हादसा हो गया वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है। पन्ना जिले के सीएमएचओ का कहना है कि 2 छात्रों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हैं जिन्हें2 4 घंटे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पन्ना में यातायात विभाग और आरटीओ विभाग की लगातार लापपवाही के चलते दर्दनाक हादसे हो रहे है।
Home दुर्घटना--ब्रेंकिग न्यूज पन्ना जिले के रमखिरिया मे यात्रीबस पलटी,2 स्कूली छात्रों की मौत,24 यात्री...
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...