पन्ना जिले के रमखिरिया मे यात्रीबस पलटी,2 स्कूली छात्रों की मौत,24 यात्री घायल, पन्ना से संवाद न्यूज के लिए राजेन्द्र सिंह लोधी की रिपोर्ट

0
711

पन्ना – जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमखिरिया के पास यात्री बस पलट जाने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए जिनका पन्ना के जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है बताया जाता है कि यह बस पहाड़ीखेरा से पन्ना की ओर आ रही थी और इस बस में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे सबसे अधिक घायल होने वालों में स्कूली छात्र-छात्राएं हैं जिनका पन्ना के जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है जो मृत हुए हैं वह पास के ही ग्राम गजना धरमपुर के रहने वाले हैं।राम भरोसे और लक्ष्मण यादव स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि कई स्कूली छात्र घायल बताए जा रहे हैं वही बच्चों का कहना है कि लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था जिससे यह हादसा हो गया वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है। पन्ना जिले के सीएमएचओ का कहना है कि 2 छात्रों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हैं जिन्हें2 4 घंटे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पन्ना में यातायात विभाग और आरटीओ विभाग की लगातार लापपवाही के चलते दर्दनाक हादसे हो रहे है।

राजेन्द्र सिंह लोधी, पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here