पन्ना। युवा मोर्चा के साथियों का एक कदम जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उठाया गया।
आज नगर व ग्रामीण आदिवासी व सर कोहा, बारह झिंनी, जैसी जगहों पर भाइयों ने जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को समझाया और घरों पर ही रहना है बाहर बिल्कुल नहीं निकलना है बार-बार साबुन से हाथ धोना है चेहरे पर मास्क लगाना है डरना बिल्कुल भी नहीं है। साथ ही बस्ती में खिचड़ी वितरण भी की गई।
खिचड़ी वितरण में उपस्थित रहे। इंजी शशांक वर्मा, राघवेंद्र खंगार,अंकित रैकवार, सौरभ ओमरे, वैभव देवलिया, रिकी सारवान, रवि चौरसिया, मुकेश कुशवाहा सभी साथी गण उपस्थित रहें।





































