मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में पन्ना विधानसभा के लोकप्रिय बिधायक श्री कुँवर ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कैबिनेट मंत्री पद की सपथ लेते ही पूरे विधानसभा में खुसी की लहर दौड़ गई कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल है पन्ना बिधायक जी विकाससील और जन जन के हितैसी और अपने विधानसभा छेत्र के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहने वाले आज जब उन्होंने सपथ ली तो सभी को विस्वास हो गया अब हमारी विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी कार्यकर्ताओ ने अतिशबाजी और मुँह मीठा कर बधाई दी और जन जन के लाडले ऊर्जावान बिधायक श्री कुँवर ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी के जिंदाबाद के अभेद्य नारे लगाकर सुभकामनाये दी

जिसमें प्रमुख रूप से अजयगढ़ के सभी वरिष्ठ नेता, संजय सुल्लेरे, प्रमोद तिवारी, जगदीश पाठक, सीलू श्रीवास्तव पूर्व मंडल अध्यक्ष, अमित गुप्ता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, उमेश सोनी मंडल अध्यक्ष, संदीप विश्वकर्मा , जयराम पाठक , बबलू कुशवाहा, संजय गुप्ता, सुरेश यादव, संतोष यादव, राजबहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, गिरिजा संकर खरे, चतुरेस सेन, पप्पू मिश्रा, महादेव शिवहरे, कमल जैन, राजेन्द्र खटीक, मलखान सिंह, अखलेश गुप्ता, उजेफ खान,गुड्डू भाई और सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे


