पन्ना बिधायक श्री कुँवर ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी ने ली मंत्री पद की सपथ पन्ना अजयगढ़ में जश्न का माहौल अजयगढ़ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
614

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में पन्ना विधानसभा के लोकप्रिय बिधायक श्री कुँवर ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कैबिनेट मंत्री पद की सपथ लेते ही पूरे विधानसभा में खुसी की लहर दौड़ गई कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल है पन्ना बिधायक जी विकाससील और जन जन के हितैसी और अपने विधानसभा छेत्र के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहने वाले आज जब उन्होंने सपथ ली तो सभी को विस्वास हो गया अब हमारी विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी कार्यकर्ताओ ने अतिशबाजी और मुँह मीठा कर बधाई दी और जन जन के लाडले ऊर्जावान बिधायक श्री कुँवर ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी के जिंदाबाद के अभेद्य नारे लगाकर सुभकामनाये दी

जिसमें प्रमुख रूप से अजयगढ़ के सभी वरिष्ठ नेता, संजय सुल्लेरे, प्रमोद तिवारी, जगदीश पाठक, सीलू श्रीवास्तव पूर्व मंडल अध्यक्ष, अमित गुप्ता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, उमेश सोनी मंडल अध्यक्ष, संदीप विश्वकर्मा , जयराम पाठक , बबलू कुशवाहा, संजय गुप्ता, सुरेश यादव, संतोष यादव, राजबहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, गिरिजा संकर खरे, चतुरेस सेन, पप्पू मिश्रा, महादेव शिवहरे, कमल जैन, राजेन्द्र खटीक, मलखान सिंह, अखलेश गुप्ता, उजेफ खान,गुड्डू भाई और सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here