पन्ना में व्यापार मंडल का गठन, विपुल जैन बने जिला अध्यक्ष,पन्ना से संवाद न्यूज जिला ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट

0
310

पन्ना में बहुप्रतीक्षित जिला व्यापार मंडल का गठन हुआ और विपुल जैन को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया ।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बताया कि बहुत दिनों से पन्ना में व्यापारियों की समस्याओं आदि को लेकर एक विधिवत व्यापार संघ की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ।गत 24 जून को व्यापार संगठन का विधिवत रजिस्ट्रेशन करा लिया गया ।श्री जैन ने बताया कि शीघ्र ही जिले में व्यापारियों की सदस्यता की शुरुआत की जाएगी और इसके बाद कार्यकारिणी का लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचन कराया जाएगा। अभी जिले में अंतिम कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसे निष्पक्ष तरीके संगठन के चुनाव संपन्न कराना है । इसमें जितेंद्र सिंह परमार उपाध्यक्ष आशू जैन, सचिव ,राजकुमार छोटानी को कोषाध्यक्ष एवं अंकुर त्रिवेदी, सुनील थापक ,पीसी यादव ,सौरभ जुनेजा आदि सदस्य है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here