भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा, पत्रकारों, समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
पन्ना। भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के तत्वाधान में 14 फरवरी 2020 को पुलवामा हमले की प्रथम बरसी के अवसर पर विगत वर्ष 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद हुए देश के 44 वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर एवं मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आतंकवादियों के हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए वतन की रक्षा में जान कुरवान करने वाले देश के 44 वीर सपूतों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ताकि देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवानों का हौसला बढ़े, और शहीदों के परिजनों को अपने सपूतों पर गर्व महसूस हो, इसी प्रकार भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1 वर्ष पूर्व 14 फरवरी को बीएसएफ के जवानों के काफिले पर आतंकवादियों ने कायराना पूर्वक घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 44 जवान शहीद हुए थे, आतंकवादियों के हमले का जवाब देते हुए सैनिकों ने वतन की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसे वीर जवानों को जन्म देने वाले माता पिता को सादर प्रणाम करता हूं। भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट शैलेश विश्वकर्मा ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के परिजनों को प्रणाम कर सीमा पर तैनात जवानों का हौसला अफजाई किया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा, जगदीश नामदेव, राकेश शर्मा, अनिल तिवारी, नदीम उल्ला, डी.के. साहू, अजय दुवेदी, आसिफ खान, राजेन्द्र लोधी, अजीत खरे, मनीष सरास्वत, भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट शैलेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, संगठन प्रभारी शेख अंजाम, सचिव दिनेश कोंदर, समाजसेवी मिस्टर इल्यास राईन, सुदीप श्रीवास्तव, सचिन खरे, दीपक शर्मा, दशरथ यादव, सकुंतला रैकवार, छात्र दीपक यादव, मंगल सिंह यादव, अरुण यादव, छत्रपाल यादव, घनश्याम कुशवाहा, पवन प्यासी, गंगाराम यादव, विकास राजपूत, काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जगदीश नामदेव ने किया।