अजयगढ़, आज दिनाँक 13, 6, 2020 को जनपद कार्यालय के सभागार में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की पन्ना विधायक श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने ली समीक्षा बैठक उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा की अजयगढ़ में विकास की गति धीमी चल रही है साथ ही उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा की जो लोग काम नहीं करना चाहते वो अपना स्थानांतरण करवा लें और उन्होंने कहा काम करने वाले आज भी है और निष्ठा पूर्वक करते भी है और विकासखण्ड शिक्ष अधिकारी द्वारा नियुक्ति के बारे में कहा कि पहली प्राथमिकता स्थानीय लोगों की होती है बाहरी लोगों की नहीं
उन्होंने कहा विधायक निधी से जो निर्माण कार्य चल रहे है उनकी प्रगति रिपोर्ट अगली बैठक में साथ मे लाये क़िस्त न मिलने की विधायक जी से शिकायत की गई तथा और विधायक जी ने कहा की समस्त विभागों के अधिकारी अपना डाटा तैयार कर बैठक में साथ मे लाये। खण्ड स्तरीय बैठक में एस डी एम बी0बी0 पाण्डेय, तहसीलदार धीरज गौतम,सी ई यो सतीश सिंह नागवंसी, टी आई अरविंद कुजूर, संजय सुल्लेरे, अवध तिवारी,और सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


