पहली टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन हुई एनसीएल के बेड़े में शामिल,सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने शुभारंभ,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
पहली टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन हुई एनसीएल के बेड़े में शामिल,सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने अमलोरी क्षेत्र में किया शुभारंभ,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्टपहली टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन हुई एनसीएल के बेड़े में शामिल,सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने अमलोरी क्षेत्र में किया शुभारंभ,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट एनसीएल के मशीनी बेड़े को मिला नया तकनीकी आयाम अपनी कार्यप्रणाली में विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक के समावेश को लगातार कटिबद्ध नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के विशाल मशीनी बेड़े को शनिवार एक नया तकनीकी आयाम मिला है। पहली बार कंपनी के मशीनी बेड़े में एक टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन शामिल हुई है। अमलोरी वर्कशॉप प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि नई मशीन का शुंभारंभ किया। कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह एवं वरिष्ठ श्रमिक संघ प्रतिनिधि श्री मुन्नीलाल यादव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करे हुए सीएमडी श्री सिन्हा ने कहा कि साल दर साल बढ़ते कोयला उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्यों के मद्देनजर सुरक्षित तरीके से अपना उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु एनसीएल लगातार नई तकनीक से लैस आधुनिक मशीनों को अपने मशीने बेड़े में शामिल कर रही है और पहली टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन का आगमन कंपनी के इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस समय एनसीएल तकनीकी बदलाव के अहम दौर से गुजर रही है, जब एक के बाद एक कंपनी कार्यप्रणालियों के अलग-अलग आयामों को विश्वस्तरीय तकनीक एवं मशीनों से लैस किया जा रहा है। निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने कहा कि टीम एनसीएल को गर्व है कि एक और नए प्रकार की मशीन उसके मशीनी बेड़े में शामिल हुई है, जिसका संचालन कार्यप्रणाली को तेज बनाने के साथ-साथ सुरक्षित भी बनाएगा। साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में तेजी लाने वाली ऐसी और भी मशीनें जल्द ही कंपनी के मशीनी बेड़े में शामिल होंगी। नई टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन 200 टन क्षमता तक के डंपर पर कम समय में आसानी से सुरक्षित तरीके से टायर चढ़ा एवं उतार सकती है। इस मशीन के आगमन से डंपरों के टायर चढ़ाने एवं उतारने में लगने वाले समय में कमी आएगी, जिससे उनकी उपलब्धता बढ़ेगी और कोयला उत्पादन एवं प्रेषण कार्यों में तेजी आएगी। जल्द ही ऐसी 04 और मशीनें एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के मशीनी बेड़ों में शामिल होंगी। अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जे॰ पी॰ द्विवेदी ने कार्यक्रम में आए सभी आगुन्तकों का स्वागत किया, जबकि परियोजना अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के महाप्रबंधकों, एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों, अमलोरी क्षेत्र के श्रमिक एवं अधिकारी संघ प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में अमलोरी क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।