पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए ग्राम पंचायतों मे सोसल ऑडिट जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा में vsa द्वारा किया गया सामाजिक अंकेक्षण तेंदूखेड़ा से धर्मेंद्र पाल के साथ जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत

0
106

तेंदूखेड़ा दमोह जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का वर्ष 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक का निर्माण कार्यों का सोसल आडिट के अंतर्गत सत्यापन व्ही एस ए के द्वारा किया जा रहा है व्ही एस ए की टीम द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर नरेगा के अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों का भौतिक,मौखिक, ओर दस्तावेजिक का सत्यापन किया जाता हैं, सत्यापन के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं जैसे मजदूरों को रोजगार न मिलना,निर्माण कार्यों के पैसों का भुगतान न होना,पी एम आबास की राशि का भुगतान न होना, और ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों में जबाबदेही, ओर पारदर्शिता लाने के लिए हितग्राहियों से जानकारी लेकर सत्यापन किया जा रहा है। बही व्ही एस ए द्वारा ग्राम पंचायत में संपरीक्षा समिति को नरेगा योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को रोजगार के प्राप्त हो सके। और इस योजना में काम करने से हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
ग्राम सभा के दौरान किया जाता है समस्याओं का निराकरण
6 दिन सत्यापन के दौरान 7 वे दिन ग्राम पंचायत में एक ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्रामीणों को अपनी अपनी समस्याओं का समाधान नोडल अधिकारी, और कार्यबाही लेखक,सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाता हैं। जब समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत में नहीं हो पाता है तो एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाता है,

जनपद तेंदूखेड़ा में बेलढाना पंचायत पी एम आबास की गुणवत्ता में प्रथम स्थान पर
सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम पंचायत बेलढाना में वर्ष 2019-2020 में 56 pm आवास का टारगेट मिला था vsa द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बेलढाना में अच्छी क्वालिटी के साथ बनाए गए। वही pm आवास के हितग्राही जगदीश यादव ने बताया कि हम लोगों ने सरकार द्वारा दी गई राशि के अलाबा अपने पैसे लगा कर अच्छा मकान बनाया है।बही ग्राम पंचायत चंदना में vsa द्वारा सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम पंचायत में हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया।साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया
वही ग्राम पंचायत नरगुवा माल में सोशल ऑडिट के दौरान निर्माण कार्यों का सत्यापन किया साथ ही vsa ने बताया कि मेरा गांव मेरा रोजगार के अंतर्गत ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिलने का प्रावधान है जो भी लोग गांव से बाहर पलायन करते हैं उन्हें गांव में ही रोजगार दिया जाता है वह लोग रोजगार के लिए बाहर न जाये।
जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के ग्राम बेलढ़ाना,नरगुवा माल,ससना कला,चंदना,महगुवा कला में किया गया सामाजिक अंकेक्षण का कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here