पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही पुत्र की गोली मारकर की हत्या अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
255

हनुमतपुर चौकी अंतर्गत ग्राम झिन्ना के ओरिया पुरवा की घटना

अजयगढ़। बीती रात को वन ग्राम झिन्ना के ओरिया पुरवा में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई जिसमें पिता के साथ आये साथी ने उसी के सामने उसके पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी । जानकारी के मुताबिक मृतक गजराज सिंह पिता प्रह्लाद सिंह गोंड उम्र 25 व्यर्ष निवासी ओरिया जो पन्ना में रह कर मजदुरी का कार्य करता है वह अपने गृह ग्राम आया हुआ था बिगत दिवस शाम को मृतक का पिता प्रह्लाद जो पन्ना में रहता है वह भी अपने गृह ग्राम आया और अपनी पत्नी बच्चो से बाद विवाद करने लगा लड़को ने पिता को भगा दिया गौरतलब हो कि प्रह्लाद सिंह गॉड ने दो सादिया की थी पहली पत्नी झिन्ना ओरैया में रहती है इसे 17 साल पूर्व पन्ना में दूसरी औरत से शादी कर ली उसी के साथ रहता है इसी बात पर लड़को ने घटना दिनांक को पिता को घर से भगा दिया रात्रि एक बजे करीब प्रह्लाद सिंह गॉड अपने साथी राजेन्द्र सिंह यादव पिता किशोर सिंह यादव निवासी हीरापुर पन्ना के साथ आया और मृतक गजराज सिंह से बाद विवाद करने लगा जो अपने घर के बाहर सो रहा था पिता कहने लगा कि पन्ना में किसी व्यक्ति का पैसा देना है क्यो नही दे रहे तब मृतक द्वारा कहा गया कि मैने लिया है में चुका दूंगा तब पिता ने कहा कि मेरा नाम खराब होता है पैसे अभी दो इस बाद विवाद के चलते मृतक के भाई देवी सिंह विक्रम सिंह भी निकल आये इस बीच बाद विवाद इतना बढ़ा की प्रह्लाद सिंह से साथ आये राजेन्द्र सिंह ने 12 बोर बंदूक से फायर कर दिया जो मृतक के सीने में लगा दोनों आरोपी मौके बारदात से फरार हो गए । मृतक घटना स्थल पर तड़पने लगा तब उसके भाई देवी सिंह व बिक्रम ने मोटरसाइकिल का इंतजाम कर घायल अवस्था मे गजराज को शुबह 4 बजे अजयगढ अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी इसरार मंसूरी हनुमतपुर चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे आरोपी पूर्व में फरार हो चुके थे पुलिस ने मामला कायम कर शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उक्त घटना के क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल व्याप्त है इस तरह पिता के साथी ने ही पिता के सामने पुत्र की हत्या कर दी पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here